Powered By Blogger

Friday, August 17, 2018

*ठन गई!* *मौत से ठन गई!*

*ठन गई!*
*मौत से ठन गई!*

जूझने का मेरा इरादा न था,
मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था,

रास्ता रोक कर वह खड़ी हो गई,
यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई।

मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं।

मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ?

तू दबे पाँव, चोरी-छिपे से न आ,
सामने वार कर फिर मुझे आज़मा।

मौत से बेख़बर, ज़िन्दगी का सफ़र,
शाम हर सुरमई, रात बंसी का स्वर।

बात ऐसी नहीं कि कोई ग़म ही नहीं,
दर्द अपने-पराए कुछ कम भी नहीं।

प्यार इतना परायों से मुझको मिला,
न अपनों से बाक़ी हैं कोई गिला।

हर चुनौती से दो हाथ मैंने किये,
आंधियों में जलाए हैं बुझते दिए।

आज झकझोरता तेज़ तूफ़ान है,
नाव भँवरों की बाँहों में मेहमान है।

पार पाने का क़ायम मगर हौसला,
देख तेवर तूफ़ाँ का, तेवरी तन गई।

मौत से ठन गई।

*अटलबिहारी वाजपेयी*

Monday, August 6, 2018

Swarg sa sundar


1       पति समझदार हो तो ,
       *मकान जल्दी बन जाता है,*
2        पत्नी समझदार हो तो,
         *घर जल्दी बन जाता है,*
3      दोनों ही समझदार हो तो,
         *घर मंदिर बन जाता है,*
4      बच्चे भी समझदार हो तो,
          *घर स्वर्ग बन जाता है~*
5        अगर मां-बाप साथ हो तो,
      *घर स्वर्ग से भी सुंदर बन जाता है..!!!*
.....

कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है तो करने देना कयूंकि शक सदा सोने कि शुद्धता पर किया जाता है कोयले कि कालीख पर नहीं.....!!!!! 

Kuck tum gaysa

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।
तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं।😘😘

Sunday, August 5, 2018

Mara be ak makan

अपनी यादों के शहर में, मेरा भी इक मकान बना देना
चिट्ठी कोई भेजे तो मेरा पता तुम, अपना दिल बता देना

बहुत मिलेंगे मुझसे, तुम सबको मुझसे मिला देना
ख्वाब जो जाने कोई तुम्हारा, मेरी चाहत बता देना

कल मैं ना रहूँ तो भी, तुम मेरा अरमान निभा देना
कोई पूछे तुमसे तुम्हारा कल, तो मेरा नाम बता देना

अपनी यादों के शहर में, मेरा भी इक मकान बना देना.....